G20 Summit : सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की नजर, बढ़ाई गई सुरक्षा
राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर खालिस्तानी नारे (Khalistani Slogans) लिखे जाने के बाद मेट्रो, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और बस अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
![]() सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर (प्रतिकात्मक चित्र) |
पुलिस ने आशंका जताई है कि भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक गुट (Anti-India pro-Khalistan group) सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अफवाह फैलाने का काम कर सकते हैं।
इस वजह से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने की कवायद शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए किसी भी अफवाह फैलाने वाले या भड़काऊ पोस्ट को रोकने के लिए तत्पर है और इस काम की मॉनिटिरंग साइबर सेल के द्वारा की जा रही है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर नजर के साथ-साथ ऐसे लोगों पर भी नजर है, जो आपराधिक रूप से सक्रिय हैं और विभिन्न गैंगस्टरों के लिए काम करते हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मॉल, सिनेमा हॉल, व्यस्त बाजारों व धार्मिंक स्थलों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है जहां पर लोग अधिक संख्या में जुटते हैं।
दिल्ली में आने वाले विदेश से प्रत्येक कॉल तथा यहां से होने वाले हरेक कॉल की निगरानी की जा रही है जबकि प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म की समीक्षा शुरू कर दी गई है ताकि समय रहते संदिग्ध लोगों पर नकेल कसी जा सके। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में अनुचित प्रवेश को रोकने के लिए सभी सीमाओं को सम्मेलन से पहले सील कर दिया जाएगा, हालांकि सामान्य वाहनों और लोगों को वैध दस्तावेज के साथ आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान यदि कोई विरोध प्रदशर्न करने या उपद्रव मचाने की कोशिश करता है, तो पुलिस उन्हें शहर में प्रवेश करने से रोक देगी और उन पर आवश्यक कारवाई की जाएगी।
| Tweet![]() |