'CM योगी और वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी' पर JNU में चर्चा

Last Updated 13 Aug 2023 03:48:20 PM IST

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 'वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी' पर पहली शोध पुस्तक लॉन्च की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह पुस्तक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य में किए जा रहे कार्यों को लेकर है।


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

16 अगस्त को जेएनयू के कन्वेंशन सेंटर में यह पुस्तक केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह लॉन्च करेंगे। इस दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शिक्षाविद व अन्य विशेषज्ञ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यों पर चर्चा भी करेंगे।

जेएनयू की कुलपति प्रो शांतिश्री डी. भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। यह पुस्तक शिक्षाविद व जेएनयू की प्रोफेसर पूनम कुमारी द्वारा संपादित व मूलत: अंग्रेजी में लिखित है। पुस्तक का नाम 'योगी ऐट वन ट्रिलियन ड्राइव, एक्सलरेटिंग यूपी टू ए ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी' है। इसका हिन्दी अनूदित संस्करण 'योगी ऐट ट्रिलियन अभियान- उत्तर प्रदेश सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की ओर' है।

जेएनयू की कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री डी. पंडित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी तथा एस एटेंसी रिसर्च सेंटर, बंगलूरु के निदेशक संजीव निश्तल वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे।

प्रोफेसर पूनम ने बताया कि अपने ढंग की पहली इस शोध पुस्तक में देश और दुनिया के शीर्ष प्रोफेसरों द्वारा आंकड़ों के आधार पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर एमएसएमई तक, एफडीआई से लेकर पर्यटन, शहरी और ग्रामीण विकास से लेकर कृषि और कौशल विकास आदि के माध्यम से 2027 तक यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बना देने के लिए कटिबद्ध हैं।

प्रोफेसर पूनम के मुताबिक इस रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन को मिशन के रूप में लेते हुए उत्तर प्रदेश को लेकर देश-दुनिया के परसेप्शन को बदलने का सफल प्रयास किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन प्लानिंग, प्रोफेसर निरंजन कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के अध्यक्ष प्रो रामबहादुर राय और दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रो बलराम पाणि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment