Health Minister मनसुख मंडाविया की लोगों से अपील, अंग दाता बनने का संकल्प लें

Last Updated 13 Aug 2023 04:48:25 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को विश्व अंग दान दिवस के अवसर पर लोगों से अंग दाता बनने का संकल्प लेने को कहा है।


Health Minister मनसुख मंडाविया

मनसुख मंडाविया 'एक्स' पर लिखा, "विश्व अंग दान दिवस पर आइए हम अंग दाता बनने का संकल्प लें। अंग दान का नेक कार्य कई लोगों के जीवन को बचा सकता है या बदल सकता है। "

इस महीने की शुरुआत में, मंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार ने देश में अंगदान बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा था कि सरकार अंग दान को लोकप्रिय बनाने के लिए और अधिक नीतियां तथा सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment