दिल्ली के जनकपुरी में सड़क का बड़ा हिस्सा जमीन में धंसा

Last Updated 05 Jul 2023 10:02:53 AM IST

दिल्ली के जनकपुरी इलाके में आज बड़ा हादसा सामने आया है, जहां सड़क का बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया। जानकारी के मुताबिक किसी हताहत की खबर नहीं है।


आज दिल्ली के जनकपुरी एरिया में लोगों का हुजूम उमंड़ आया, जब सुबह सुबह मुख्य सड़क पर भारी गड्ढ़ा बन गया। दिल्ली के पॉश इलाके में बीच सड़क पर पडे इस गड्ढे का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कितना गहरा गड्ढा है। जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की कारवाई पर काम कर रही है।
पुलिस ने सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग कर दी है, और आने-जाने वालों की सुविधा का ध्यान रख रही है।

सोशल मीडिया पर घटनास्थल पर महिलाएं, स्कूल यूनिफार्म में बच्चे भी इस हैरान कर देने वाले माजरे को देखने के लिए जुटे दिख रहे हैं।

गनीमत रही की किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई। बीच सड़क का धंस जाना प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर करती है।

दिल्ली में पहले भी ऐसी घटना देखने में आ चुकी है। कुछ दिन पहले पुर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर सात ब्लॉक के एक निगम स्कूल के परिसर में एकाएक जमीन धंस गई थी।
इस दौरान स्कूल का एक कर्मचारी उस गड्ढे में जा गिरा था, जिसे समय रहते निकाल लिया गया था।

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment