राजधानी में बारिश ने उमस से दिलाई राहत
राजधानी दिल्ली (Delhi) के कुछ एक इलाकों में बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से कुछ राहत मिली।
![]() राजधानी में बारिश ने उमस से दिलाई राहत |
मौसम विभाग ने बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहने व कुछ एक इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है।
उधर खराब मौसम की वजह से मंगलवार को आईजीआई हवाई अड्डे से चार उड़ानों को अन्य स्थानों की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारी ने बताया कि तीन उड़ानों को अमृतसर और एक को लखनऊ की ओर भेजा गया। ये तीनों घरेलू उड़ान हैं।
मंगलवार को दिल्ली के आयानगर इलाके में सबसे ज्यादा 24.2 मिमी बारिश हुई, जबकि पालम में 13.6 मिमी और लोधी रोड इलाके में हल्की बारिश होने की खबर है। इसके अलावा गुरुग्राम में 39 मिमी बारिश होने की खबर है। इन इलाकों के अलावा उत्तम नगर, डाबड़ी, नजफगढ, पश्चिम विहार आदि इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई।
वहीं मौसम विभाग आज दिन में औसत बारिश का आंकड़ा महज 0.2 मिमी बता रहा है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो आज का सामान्य तापमान रहा।
आज यहां का न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बुधवार को यहां के तापमान के 34 आरै 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना जतायी है।
| Tweet![]() |