North Delhi के सिविल लाइंस इलाके में कार के अंदर युवक का शव मिला

Last Updated 10 Jun 2023 10:51:01 AM IST

उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के सिविल लाइंस इलाके (Civil Lines area) में शुक्रवार को एक 21 वर्षीय युवक एक कार के अंदर मृत पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


दिल्ली में कार के अंदर युवक का शव मिला

मृतक की पहचान दिल्ली के ब्रह्मपुरी (Brahmpuri) निवासी सुमीत गुप्ता (Sumit Gupta) के रूप में हुई है। पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 10.10 बजे इस मामले के संबंध में फोन आया था।

फोन करने वाले ने पुलिस को बताया था कि अस्पताल के सामने एक कार खड़ी है और कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति के मुंह से झाग निकल रहे हैं।

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर 42 वर्षीय फोन करने वाले देवेंद्र कुमार मौजूद थे और एक युवक को वैगन-आर कार में बेहोशी की हालत में पाया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार का पिछला शीशा तोड़कर युवक को कार से बाहर निकाला गया और उसे संत परमानंद अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment