Surendra Matiala murder case : सांगवान-बिश्नोई गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार

Last Updated 10 Jun 2023 07:36:52 AM IST

दिल्ली (Delhi) में BJP नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या (BJP leader Surendra Matiala murder case) में शामिल कुख्यात कपिल सांगवान-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक नाबालिग सहित दो और शार्पशूटरों को शुक्रवार तड़के एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।


सांगवान-बिश्नोई गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजस्थान के झुंझनू जिले के निवासी पंकज उर्फ बाबा और नाबालिग के कब्जे से दो स्वचालित पिस्तौल - टारस (ब्राजील में निर्मित) और जिगाना (तुर्की में निर्मित) - बरामद किए गए हैं।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मई में दो वांछित अपराधियों और गिरोह के सदस्यों को चंचल पार्क निवासी रजत यादव उर्फ पोप्पल (23) और नजफगढ़ निवासी हबीब अली उर्फ राहुल (23) को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

दो अज्ञात लोगों ने 14 अप्रैल को भाजपा इकाई के नजफगढ़ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र के कार्यालय में घुसकर उन पर गोलियां चलाई, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने हत्या के सिलसिले में तीन किशोरों सहित कपिल सांगवान गिरोह के कुल आठ सदस्यों को पकड़ा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment