PM Modi ने सिविल सर्विस परीक्षा पास करने वाले नौजवानों को दी बधाई

Last Updated 23 May 2023 09:17:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने वाले नौजवानों को बधाई देते हुए इस परीक्षा में पास नहीं होने वाले युवाओं को भी यह कहते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं कि भारत उनके कौशल और ताकत को प्रदर्शित करने के लिए कई विविध अवसर भी प्रदान करता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने वाले नौजवानों को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने वाले नौजवानों को बधाई। आगे एक फलदायी और संतोषजनक करियर के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह देश की सेवा करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बहुत ही रोमांचक समय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास नहीं कर पाने वाले नौजवानों का भी हौसला बढ़ाते हुए कहा, मैं उन लोगों की निराशा को समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा में सफल नहीं हो सके। उन्हें न केवल लाभ उठाने के और अवसर प्राप्त होंगे बल्कि भारत आपके कौशल और ताकत को प्रदर्शित करने के लिए कई विविध अवसर भी प्रदान करता है। आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment