महिलाओं को देख बस नहीं रोकने वाले ड्राइवर के खिलाफ CM केजरीवाल का एक्शन, किया सस्पेंड
कल गुरुवार, 18 मई को सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिल्ली के एक बस स्टॉप पर कुछ महिलाएं क्लस्टर बस के पीछे-पीछे भागती रही पर क्लस्टर बस चालक ने बस नहीं रोकी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज एक ट्वीट किया है।
![]() मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2019 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस की सवारी योजना शुरू की थी।
कल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिल्ली के एक बस स्टॉप पर महिलाएं पीछे पीछे दौडती रही पर क्लस्टर बस चालक ने बस नहीं रोकी। सीएम केजरीवाल ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट कर कहा कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं, क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है। pic.twitter.com/oqbzgMDoOB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2023
इस घटना के बाद सीएम ने बस न रोकने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
केजरीवाल ने इस मामले पर सख्त कदम उठाते हुए, भविष्य में इस तरह का वाकया न दोहराया जाए, इसके लिए परिवहन मंत्री को जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस चालक को ड्यूटी से हटा दिया और परिवहन विभाग के एमडी समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में महिलाओं समेत सभी यात्रियों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने पर जोर देने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देष दिया कि किसी भी स्थिति में महिलाओं की मौजूदगी में बस को जरूर रोका जाए।
| Tweet![]() |