Delhi Excise Scam: कोर्ट से कारोबारी रेड्डी को राहत, मिली जमानत
Last Updated 09 May 2023 02:01:03 PM IST
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार के कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में कारोबारी पी सरत चंद्र रेड्डी को चिकित्सा आधार पर जमानत दे दी।
![]() |
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि आरोपी को जेल में अच्छा मूलभूत उपचार तो दिया जा सकता है लेकिन अदालत इस मामले में जेल में जरूरी विशेषज्ञता वाले उपचार और निगरानी की अपेक्षा नहीं कर सकती।
न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा कि रेड्डी की हालत ठीक नहीं है और वह बीमार हैं, इसलिए धनशोधन मामले में उन्हें जमानत पर छोड़ने की जरूरत है।
अदालत ने कहा कि इस बात का कोई साक्ष्य रिकॉर्ड में नहीं है कि उनके देश से भाग जाने का खतरा है।
उसने कहा, ‘‘जो व्यक्ति बीमार या कमजोर है, उसे पर्याप्त और प्रभावी उपचार पाने का अधिकार है।’’
| Tweet![]() |