अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, झूठा आरोप लगाने पर CBI, ED अधिकारियों के खिलाफ उठाएंगे कड़े कदम
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई से मिले समन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
समन मिलने के बाद आज शनिवार 15 अप्रैल को केजरीवाल ने कहा है कि सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के आरोप में उपयुक्त कारवाई करेंगे।
We will file appropriate cases against CBI and ED officials for perjury and producing false evidence in courts
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2023
केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ED कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए। इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। CM ने कहा कि सभी 14 फोन एक्टिव हैं। हमने पता लगाया है कि सारे फोन ठीक हैं और कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि हमने भी अपने सीमित साधनों से जांच की तो यह पता लगा है कि एक आध को छोड़कर अधिकतर फोन जिंदा हैं। उन्होने आगे कहा कि यदि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। शराब घोटाला तो हुआ ही नहीं है। ऐसे में जांच एजेंसी के पास कुछ है नहीं।
मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए। इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है: दिल्ली के… pic.twitter.com/CZ3eDuGG4W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
CBI के बयान के मुताबिक, केजरीवाल को एक गवाह के तौर पर जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे एक साजिश बताया है। केजरीवाल ने कहा कि रविवार को एजेंसी के सामने पेश होंगे।
| Tweet![]() |