राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं गरीबों-दलितों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अंबेडकर की जयंती के मौके पर केंद्र पर हमला बोलते कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें (anti national forces) नहीं चाहतीं गरीबों-दलितों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।
![]() आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
इसलिए इन्होंने मनीष सिसोदिया (manish Sisodiya) को जेल भेज दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती (Birth anniversary of Babasaheb Dr. BR Ambedkar) पर दिल्ली में आयोजित समारोह में कहा कि बाबा साहब ने सपना देखा कि आजाद भारत में गरीबों और दलितों के बच्चों को एक समान और अच्छी शिक्षा मिलेगी।
उनका यह सपना दिल्ली में आप की सरकार पूरी कर रही है। हम चाहते हैं कि देश का हर बच्चा अंबेडकर बने। लेकिन राष्ट्र विरोधी ताकतें देश की तरक्की नहीं चाहती हैं। इसलिए इन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। इनसे एक बाबा साहब नहीं बर्दाश्त हो रहा है। अगर सारे बच्चे बाबा साहेब बन गए तो इनको देश छोड़कर जाना पड़ेगा।
पंजाब में सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब और सरदार भगत सिंह की तस्वीर लगाने का निर्णय
उन्होंने कहा की दिल्ली और पंजाब में आप सरकार ने अब सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब और सरदार भगत सिंह (Sardar Bhagat Singh) की तस्वीर लगाने का निर्णय लिया है। केजरीवाल ने कहा, मेरे घर में भी बाबा साहेब की बहुत बड़ी तश्वीर लगी हुई है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि आप गांधी जी को भूल गए। मैं गांधी जी को नहीं भूला हूं। गांधी जी ने बहुत संघर्ष किया और बहुत बलिदान दिया। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया। वे बहुत बड़े महापुरुष थे। लेकिन बाबा साहब अंबेडकर की ज्यादा इज्जत करता हूं। इसका यह मतलब कतई नहीं है कि महात्मा गांधी जी की इज्जत में हमारी कोई कमी है।
75 साल में सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया
केजरीवाल (Kajriwal) ने कहा कि इन नेताओं ने पिछले 75 साल में सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया और देश भर में प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दिया। सरकारी और निजी स्कूल के नाम पर देश के अंदर बचपन से ही अमीरी और गरीबी तय होने लग गई थी।
गरीबों के बच्चों का कोई भविष्य नहीं था। 75 साल बाद एक शख्स मनीष सिसोदिया को भेजा। मनीष सिसोदिया सुबह 6 बजे ही सरकारी स्कूलों का दौरा करने निकल जाते थे और पांच साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया। आज हम कह सकते हैं कि बाबा साहब का सपना दिल्ली के अंदर पूरा हो रहा है।
इसलिए सिसोदिया को जेल भेजा
केजरीवाल ने कहा कि अब हम सरकारी स्कूलों में बच्चों को बिजनेस करना सिखा रहे हैं। अगर बच्चों को बिजनेस करना सिखा दें तो देश से गरीबी दूर हो जाएगी। मैं कभी यह नहीं कहता हूं कि मैं तुम्हारी गरीबी दूर कर दूंगा। बाबा साहेब ने तभी देश की गरीबी दूर करने और सबको समानता देने की चाबी ढूंढ ली थी। हम उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। जो चाहते हैं कि गरीबों और दलितों को अच्छी शिक्षा नहीं मिले, उन सारे लोगों ने मिलकर मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया।
| Tweet![]() |