Rahul Gandhi का सामान जाने लगा मां Sonia Gandhi के घर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजधानी के तुगलक लेन स्थित उस आवास से अपना सामान स्थानांतरित करना आरंभ कर दिया है जहां वह बतौर सांसद पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं।
![]() कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकारी आवास 12 तुगलक लेन से सामान ट्रक में लोड करते कर्मचारी। |
मानहानि के मामले (defamation cases) में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद पिछले महीने उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया था। लोकसभा सचिवालय द्वारा भेजे गए नोटिस में उनसे 22 अप्रैल तक ‘12 तुगलक लेन’ आवास खाली करने के लिए कहा गया है।
उनके आवास के बाहर दो ट्रक खड़े देखे गए और बाद उनमें सामान लादकर उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास ‘10 जनपथ’ ले जाया गया।
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी यह आधिकारिक बंगला बहुत जल्द खाली कर देंगे।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रहने के लिए कुछ मकान देखे हैं, हालांकि यह भी संभव है कि वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ ही रहें।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को भी कुछ साल पहले लोधी स्टेट इलाके में स्थित सरकारी आवास को उस वक्त खाली करना पड़ा था जब उनकी एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई थी।
| Tweet![]() |