Dwarka में BJP नेता सुरेन्द्र मटियाला की बाइक सवार बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

Last Updated 15 Apr 2023 07:52:32 AM IST

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो दिल्ली पुलिस प्रशासन को ठेंगे पर रखते हैं। आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे ही द्वारका जिला (Dwarka Distt.) के बिंदापुर थानातंर्गत मटियाला रोड (Matiala Road) अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने BJP नेता सुरेन्द्र मटियाला पर गोलीबारी कर हत्या कर दी।


Dwarka में BJP नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की

मृतक की शिनाख्त 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला (Surendra Matiala) के रूप में हुई । हालांकि घायल अवस्था में उन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस इस घटना के बाद तुरन्त केस दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को भी खंगालने में लग गई है।

इस घटना के बाद DCP M Harshwardhan ने बातचीत में कहा कि सुरेंद्र  भाजपा नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे।

पुलिस जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र जब ऑफिस में तभी उन पर गोलीबारी की गयी। जांच में और जो भी जानकारी सामने आएगी तुरंत उसे अपडेट किया जाएगा। पुलिस की टीम जांच-पड़ताल में जुट गयी है।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment