केंद्र सरकार ‘सिर से पांव’ तक भ्रष्ट : AAP
आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अडाणी मुद्दे (Adani Issues) पर बोलने के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) को तलब किया है और जोर दिया कि ऐसे नोटिस से भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई नहीं रुकेगी। केंद्र सरकार ‘सिर से पांव’ तक भ्रष्ट है।
![]() AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (फाइल फोटो) |
AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीबीआई का समन मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है।
सिंह ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अडाणी मुद्दे के बारे में बात की थी। उसी दिन, मैंने उससे कहा था कि अगली बारी आपकी होगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सिर से पांव तक भ्रष्ट है और ऐसे नोटिस से भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल की लड़ाई नहीं रुकेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह नोटिस मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है। यह नोटिस न तो आप को चुप करा पाएगा और न ही केजरीवाल को।’’
‘विपक्षी नेताओं को ‘नाजी तरीके’ से खत्म कर दो’
राजद (RJD) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीबीआई (CBI) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा कि उसे सभी विपक्षी नेताओं को गैस चैंबर में डालकर ‘‘नाजी तरीके’’ से खत्म कर देना चाहिए।
राजद प्रवक्ता मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से अनुरोध करता हूं कि वे सभी विपक्षी नेताओं को गैस चैंबर में डालकर नाजी तरीके से खत्म कर दें।
झा ने कहा, आप तानाशाही (dictatorship) तरीके से काम करते हैं। आप देख रहे हैं कि सत्ता आपके हाथ से फिसल रही है, इसलिए आपने जांच एजेंसियों को इस काम में लगा दिया है कि वे केवल आपके खिलाफ बोलने वाले विपक्षी नेताओं पर शिंकजा कसती हैं।
| Tweet![]() |