दिल्ली में एक और श्रद्धा हत्याकांड, प्रेमिका की हत्या कर फ्रिज में छिपाया शव

Last Updated 15 Feb 2023 10:12:18 AM IST

श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह ही एक कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसका शव ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया।


निक्की यादव एवं साहिल गहलोत

पुलिस सूत्रों का दावा है कि  आरोपी ने डेटा केबल से प्रेमिका का गला घोंट कर उसकी हत्या की और उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली। क्राइम ब्रांच के मामले का खुलासा करने के बाद आरोपी साहिल गहलोत को धर दबोचा गया। मृतका की शिनाख्त निक्की यादव के तौर पर की गई है।

विशेष पुलिस आयुक्त रविन्द्र यादव का कहना है कि आरोपी ने 9/10 फरवरी की दरम्यानी रात में अपनी कार में मोबाइल फोन डेटा केबल की मदद से मृतक का गला घोंट दिया और शव को दिल्ली के मित्रांव गांव में ढाबे पर रखे रेफ्रिजरेटर में छिपा दिया।

मंगलवार सुबह इस बारे में पता चला तो बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला है कि आरोपी और मृतका पिछले कुछ सालों से रिलेशनिशप में थे। पुलिस टीम ने उसे कैर गांव क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने 9 और 10 फरवरी, 2023 की रात में प्रेमिका की हत्या कर उसका शव खाली प्लॉट में अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया था। स्कूली शिक्षा के बाद उसने उत्तम नगर के कोचिंग सेंटर में एसएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की।

उस समय निक्की यादव मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध मजबूत हुए। साहिल ने फरवरी, 2018 में ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में डी. फार्मा में प्रवेश लिया और निक्की ने भी उसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) में प्रवेश लिया। इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में साथ रहने लगे। 

साहिल का परिवार उस पर किसी और लड़की से शादी करने का दबाव बना रहा था। दिसंबर 2022 में आरोपी की दूसरी लड़की के साथ कर दी गई। आरोपी ने निक्की को इस बारे में नहीं बताया, लेकिन जब लड़की को यह बात पता चली तो उसने शादी के लिए उस पर दबाब बनाया। आरोपी ने शादी वाले दिन प्रेमिका की हत्या कर उसका शव छिपा दिया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment