दुनिया में भारत की शर्मनाक तस्वीर बना रही केंद्र सरकार : भारद्वाज
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर चौथे स्तंभ को धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी दुनिया में केंद्र सरकार भारत की शर्मनाक तस्वीर बना रही है।
![]() दुनिया में भारत की शर्मनाक तस्वीर बना रही केंद्र सरकार : भारद्वाज |
‘आप’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खबरें आ रही हैं कि बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है, जिनमें विभाग के 50 से ज्यादा अधिकारी घुसे हुए हैं। दफ्तर के बाहर पुलिस का पहरा है। वहां न कोई अंदर जा सकता है और न कोई बाहर आ सकता। वहां के पत्रकारों के मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि जब्त कर लिए गए हैं। उनकी कोई खबर बाहर नहीं आ पा रही है। भाजपा फिर वही पुराना बहाना बना रही है कि यह एजेंसी स्वत: ही कार्रवाई कर रही है।
‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा अक्सर देश की जनता से कहती थी कि भारत में भले ही हमारी थोड़ी बहुत बुराई हो, मगर विदेशों में प्रधानमंत्री की बहुत प्रशंसा होती है। विदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डंका बजता है, मगर पिछले एक माह में विदेश की दो ऐसी बड़ी खबरें देश के सामने आई हैं, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। बचपन से लेकर अब तक भारत में बीबीसी को इंटरनेशनल न्यूज का पर्याय कहा जाता था। आज उसी बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार इतनी नाराज है कि उसने ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से गैरकानूनी तरीके से उस डॉक्यूमेंट्री का शेयर लिंक हटावा दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के ऊपर प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग के छापे मारना बहुत आम बात हो गई है। ‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि बीबीसी पर छापे मरवाकर मोदी सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को धमका रही है कि अगर सरकार के खिलाफ कुछ लिखा-दिखाया तो वो नहीं बचेंगे। दुनिया के प्रसिद्ध मीडिया हाउस बीबीसी पर आयकर विभाग के छापे पूरे भारत के लोकतंत्र पर हमला है।
| Tweet![]() |