दिल्ली में तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, 351 ग्राम हेरोइन बरामद

Last Updated 15 Feb 2023 01:04:20 PM IST

दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके से तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 351 ग्राम हेरोइन बरामद की है।


दिल्ली में तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान द्वारका की जेजे कॉलोनी निवासी रूबी (26), नजफगढ़ की गीता (59) और उत्तम नगर की मोनिका (40) के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन के मुताबिक, 7 फरवरी को सेक्टर-16 इलाके में रूबी नाम की एक महिला द्वारा अवैध रूप से हेरोइन नशीला पदार्थ बेचने की सूचना मिली थी।

अधिकारी ने कहा, सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद रंग की पॉलीथिन, जिसमें 55 ग्राम हेरोइन निकली, को जब्त कर लिया गया।

द्वारका नॉर्थ थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पूछताछ में रूबी ने खुलासा किया कि उसने बरामद हेरोइन ड्रग गीता से खरीदी थी। डीसीपी ने कहा, रूबी के कहने पर पुलिस की एक टीम ने छापा मारा और गीता को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

गीता के कब्जे से कुल 31 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

अधिकारी ने कहा कि 9 फरवरी को शिव एन्क्लेव, उत्तम नगर में एक और छापेमारी की गई और आरोपी रूबी और मोनिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा, पुलिस ने उसके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment