दिल्ली के पालम इलाके में शख्स ने अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की

Last Updated 23 Nov 2022 11:12:08 AM IST

दिल्ली के पालम इलाके में एक व्यक्ति ने पक्की नौकरी नहीं होने पर गरमागरम बहस के बाद अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है।


दिल्ली में शख्स ने परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की

मृतृ लोगों की पहचान अपराधी की दादी दीवाना देवी, उसके पिता दिनेश, मां दर्शना और उसकी 18 वर्षीय बहन उर्वशी के रूप में हुई है।

25 वर्षीय आरोपी केशव, जो नशे का आदी बताया जा रहा है, हाल ही में एक पुनर्वास केंद्र से बाहर आया था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा कि, पालम थाने में रात करीब साढ़े दस बजे फोन आया। मंगलवार की रात एक घर में हंगामे को लेकर तत्काल एक टीम रवाना की गई।

डीसीपी ने कहा, "मौके पर पहुंचने पर, पुलिस टीम ने परिवार के चार सदस्यों को घर में मृत पाया और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को उसके उसके रिश्तेदारों ने पकड़ लिया।"

आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा, "प्रारंभिक जांच के अनुसार, अपराध का मकसद परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा प्रतीत होता है क्योंकि आरोपी के पास स्थिर नौकरी नहीं थी।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment