यूजी एडमिशन: दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली मेरिट लिस्ट, सीएसएएस पोर्टल से दाखिला

Last Updated 19 Oct 2022 08:10:12 PM IST

विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी 70 से अधिक कॉलेजों के लिए यह लिस्ट जारी की गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र वेबसाइट पर आधिकारिक वेबसाइट पर यह मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।


यूजी एडमिशन: दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली मेरिट लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पर जारी की गई मेरिट लिस्ट को पब्लिक डोमेन में जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा यह पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जानी थी, लेकिन इसमें 1 दिन का विलंब हुआ और अब यह 19 अक्टूबर की शाम को जारी की गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक केवल ऐसे छात्र ही विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं, जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी की परीक्षा दी थी। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन डेशबोर्ड पर छात्र चेक कर सकते हैं कि उन्हें अपने चुने गए पाठ्यक्रम एवं कॉलेजों में सीट आवंटित हुई है या नहीं।

ऐसे छात्र जिनका पहली लिस्ट में ही नंबर आ गया है वे 19 से 21 अक्टूबर तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकते हैं। कट ऑफ लिस्ट के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला पाने वाले उम्मीदवार शुल्क का भुगतान 24 अक्टूबर तक कर सकते हैं। राउंड 2 के लिए रिक्त सीट 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर को और तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नंवबर को जारी की जाएगी।

पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट लेने वाले छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर को समाप्त होगी और उम्मीदवारों को पेमेंट करने के लिए 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा। सबसे आखरी चरण की मेरिट लिस्ट के बाद अंतिम दौर में ऑनलाइन फीस का भुगतान 26 नवंबर तक किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तरह इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय निधि अंडर ग्रेजुएट दाखिले सीयूईटी परीक्षाओं के माध्यम से हो रहे हैं। इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम होटल (सीएसएएस यूजी) बनाया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि डीयू से संबंधित सभी कॉलेजों में इस वर्ष 'कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम' (सीएसएएस पोर्टल) के माध्यम से तीन चरणों दाखिला होगा। पहले चरण में 12 सितंबर से सीएसएएस पोर्टल के जरिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है। छात्र-छात्राओं ने दूसरे चरण में अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज के लिए सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है। इस कट ऑफ लिस्ट के आधार पर छात्रों को विभिन्न कॉलेजों एवं पाठ्यक्रमों में दाखिले मिल सकेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment