केंद्र की नौकरशाही में फेरबदल, अरमाने गिरिधर नए रक्षा सचिव

Last Updated 19 Oct 2022 07:41:00 PM IST

केंद्र सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए अरमाने गिरिधर को नए रक्षा सचिव नियुक्त किया है। वह 31 अक्टूबर से पद संभालेंगे।


रक्षा मंत्रालय

गिरिधर, वर्तमान में सचिव, सड़क परिवहन और राजमार्ग हैं उन्हें रक्षा विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, और मौजूदा अजय कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद रक्षा सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार नागेंद्र नाथ सिन्हा 31 दिसंबर को इस्पात सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे।

विवेक जोशी, वर्तमान में भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त, को वित्त मंत्रालय में सचिव, वित्तीय सेवा के रूप में नियुक्त किया गया है। अमृत लाल मीणा 31 अक्टूबर को सचिव, कोयला मंत्रालय और संजय मल्होत्रा 30 नवंबर से सचिव, राजस्व का पदभार ग्रहण करेंगे।

भूपिंदर सिंह भल्ला 31 अक्टूबर को सचिव नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा संजय कुमार 30 नवंबर को सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता का पदभार ग्रहण करेंगे। इसी तरह, केंद्र ने मीता आर लोचन को सचिव, युवा मामले और अलका उपाध्याय को सचिव, सड़क परिवहन और राजमार्ग के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। मनोज गोविल को कॉर्पोरेट मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है।

डीओपीटी के आदेश के अनुसार, शैलेश कुमार सिंह 1 दिसंबर से ग्रामीण विकास सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment