डॉ. एम श्रीनिवास बने दिल्ली AIIMS के नए निदेशक, रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल हुआ खत्‍म

Last Updated 23 Sep 2022 04:03:15 PM IST

हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन एम. श्रीनिवास को दिल्ली स्थित आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।


कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

विभाग द्वारा नौ सितंबर का जारी आदश मे कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नयी दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक के रूप मे डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

आदेश के अनुसार,‘‘यह नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से पांच वर्ष या 65 साल की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी है।’’

अवलंबी एम्स, दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल, जो 24 मार्च तक था, उन्हें दो बार इस पद पर एक्सटेंशन मिल चुका है, जो शुक्रवार (23 सितंबर) को समाप्त हो रहा है। गुलेरिया को 28 मार्च, 2017 को पांच साल की अवधि के लिए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

डॉक्टर श्रीनिवास 2016 मे हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जाने से पहले एम्स, दिल्ली में पेडियाट्रिक सर्जरी (बच्चों की सर्जरी) विभाग में प्रोफेसर थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment