CBI छापे के बाद सिसोदिया ने कहा, कंप्यूटर और मेरा निजी फोन जब्त किया गया

Last Updated 20 Aug 2022 07:34:36 AM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर करीब 14 घंटे की सीबीआई छापेमारी के बाद मीडिया को बताया कि सीबीआई टीम का व्यवहार अच्छा था लेकिन उन्होंने मेरा कंप्यूटर, मोबाइल फोन और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिया है।


सीबीआई

सिसोदिया ने कहा, "उनका (सीबीआई) व्यवहार अच्छा था। उन्होंने मुझे अभी तक किसी जांच के लिए नहीं बुलाया है। उन्होंने मेरा कंप्यूटर और निजी फोन जब्त कर लिया है। उन्होंने कुछ फाइलें भी ले ली हैं।"

उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे परिवार ने जांच एजेंसी का समर्थन किया है। हमने कोई गलत काम नहीं किया है और कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। इसलिए हम किसी चीज से नहीं डरते।"

उन्होंने दावा किया कि सीबीआई को शीर्ष स्तर (केंद्र सरकार) से आदेश दिया जा रहा है और इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।

सिसोदिया ने कहा, "सब जानते हैं कि कैसे सीबीआई के इस्तेमाल से दिल्ली सरकार के अच्छे कामों को रोका जा रहा है। लेकिन अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य मुहैया कराने का काम चलता रहेगा, दिल्ली सरकार नहीं रुकेगी।"



सीबीआई ने शुक्रवार को नए आबकारी नीति मामले में अनियमितताओं के संबंध में सिसोदिया के आवास और राष्ट्रीय राजधानी में 22 अन्य स्थानों पर लगभग 14 घंटे की तलाशी ली।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 22 जुलाई को अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment