दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की हिरासत में बिश्नोई, मूसेवाला मामले में होगी पूछताछ

Last Updated 01 Jun 2022 02:04:14 AM IST

शस्त्र अधिनियम के एक मामले में तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किए जाने के बाद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई की हिरासत में भेज दिया गया।


दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की हिरासत में बिश्नोई, मूसेवाला मामले में होगी पूछताछ

पुलिस अब उससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में फिर पूछताछ करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने सोमवार को भी तिहाड़ जेल में बिश्नोई से पूछताछ की थी, जिस पर करीब 60 मामले चल रहे हैं। मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में काला जठेड़ी और उसके सहयोगी काला राणा से भी पूछताछ की गई। दोनों एक अलग मामले में पुलिस हिरासत में हैं।

अधिकारियों के अनुसार तिहाड़ जेल में बिश्नोई से पूछताछ के बाद उसे पटियाला हाउस अदालत में पेश किया गया और उसे उस मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जिसमें पिछले महीने विशेष प्रकोष्ठ के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘बिश्नोई को पुलिस हिरासत में लिया गया है, इसलिए हम पंजाब में मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में भी उससे पूछताछ करेंगे।’

एक दिन पहले दिल्ली की एक अदालत ने बिश्नोई की उस अर्जी पर विचार करने से मना कर दिया था, जिसमें जेल अधिकारियों को उसकी हिरासत पंजाब पुलिस को नहीं सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

पंजाब पुलिस को संदेह है कि बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। बिश्नोई ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है जो उसकी याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment