जयशंकर ने यूक्रेन युद्ध पर राज्यसभा में कहा- हम शांति के लिए खड़े हैं

Last Updated 24 Mar 2022 09:02:21 PM IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का रुख छह सिद्धांतों पर आधारित है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत ने हिंसा को तत्काल बंद करने और सभी शत्रुताओं को समाप्त करने का आह्वान किया है।


विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "हम शांति के लिए खड़े हैं, हम मानते हैं कि बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। हम मानते हैं कि वैश्विक व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सभी राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान पर आधारित है और हम संघर्ष की स्थिति में मानवीय पहुंच का आह्वान करते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा, "हमने अब तक 90 टन मानवीय सहायता दी है और हम और अधिक, विशेष रूप से दवाएं उपलब्ध कराने पर विचार कर रहे हैं।"

जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत सरकार इस मामले पर रूसी संघ और यूक्रेन दोनों के नेतृत्व के संपर्क में है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने खुद दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बात की है। हाल ही में सदन के समक्ष दिए गए एक बयान में भी इसका उल्लेख किया गया है।"

रूस के साथ भारतीय व्यापार विशेष रूप से रुपये में भुगतान पर सांसद नरेश गुजराल के एक सवाल के जवाब में, जयशंकर ने कहा कि रूस के साथ उभरती समस्याओं के कारण, सरकार भुगतान के मुद्दे की जांच के लिए वित्त मंत्रालय के तत्वावधान में विभिन्न मंत्रालयों से बने समूह द्वारा विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।

कच्चे तेल के आयात पर गुजराल के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हम रूस से कच्चे तेल का एक प्रतिशत से भी कम आयात करते हैं। कई पश्चिमी देश हम जितना आयात करते हैं, उससे 15 से 20 गुना अधिक आयात कर रहे हैं।"

हमारे पड़ोस में विकसित घटनाक्रम पर एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए, मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सिद्धांतों पर बहुत स्पष्ट है। उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को राष्ट्रों की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए और इसे लेकर हमारे पड़ोस में हमारा सबसे महत्वपूर्ण ध्यान है।"

रूस और चीन के बीच बढ़ते संबंधों के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा, सरकार अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बदलाव से अवगत है।

उन्होंने आगे कहा, "हम इसकी निगरानी कर रहे हैं, हम स्पष्ट रूप से अपने राष्ट्रीय दृष्टिकोण से इसका आकलन करते हैं और उन घटनाक्रमों के अनुसार अपनी रणनीति तैयार करते हैं।"

जयशंकर ने सदन को यह भी बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से तीन बार और वलोडिमिर जेलेंस्की से दो बार बात की थी, तो भारतीयों को निकालना उनकी प्राथमिकता थी, लेकिन बातचीत का प्रमुख हिस्सा इस बात पर केंद्रित था कि हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शत्रुता की समाप्ति को प्रोत्साहित करने के लिए क्या कर सकते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment