दिल्ली में शराब पर मिलने वाली छूट बंद : आबकारी विभाग

Last Updated 01 Mar 2022 05:53:34 AM IST

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर शराब दुकानों द्वारा जारी शराब की बोतल के मूल्य पर मिलने वाली छूट को समाप्त कर दिया है।


दिल्ली में शराब पर मिलने वाली छूट बंद

राजधानी के शराब दुकानदार कई दिनों से छूट की स्कीम चला रहे थे जिसके तहत एक शराब बोतल खरीदने पर एक बोतल मुफ्त देने का चलन शुरू किया गया था। राजधानी की शराब दुकानों पर भारी भीड़ लग रही थी। स्थिति की गंभीरता देख आबकारी विभाग ने शराब की बोतल पर छूट बंद करने का आदेश जारी किया है।

इस आदेश का उल्लंघन करने पर आबकारी नियमों के तहत व आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।  इस छूट को समाप्त करने संबंधी आदेश की प्रति सभी शराब के लाइसेंस धारक को भेजा गया है ताकि इसे तुरंत लागू किया जा सके।

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने सोमवार को जारी आदेश में कहा कि नई आबकारी नीति 17 नवम्बर, 2021 से लागू हो चुकी है। इसके तहत शराब बिक्री पर छूट देने का प्रावधान है जिसके तहत शराब दुकानदार लगातार छूट दे रहे थे। आबकारी विभाग ने आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा शराब की बिक्री में छूट देने की अनुमति के पीछे यह मंशा थी कि यह विभिन्न थोक विक्रेताओं के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता बढ़ाएगा।

लेकिन छूट की घोषणा होने के बाद शराब दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है जिससे कानून व्यवस्था खराब होने का डर है। इसका असर दुकान के आसपास रिहायशी इलाके पर पड़ रहा है। राजधानी मे कोविड कम हुआ है लेकिन इसका संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। शराब दुकान पर भीड़ बढ़ने से कोविड संक्रमण फिर बढ़ जाएगा, इसका डर बना हुआ है।

आबकारी विभाग ने कहा कि शराब मूल्य पर इस प्रकार के छूट की घोषणा होने के बाद शराब के मार्केट में दुकानों के बीच कम समय में लाभ कमाने के लिए होड़ शुरू हो गई है जो उचित नहीं है। दिल्ली सरकार द्वारा शराब के मूल्य में छूट देने के पीछे मंशा यह नहीं थी कि बाजार में कई प्रकार के गलत परंपरा शुरू हो सके।

आबकारी विभाग ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई छूट की आड़ में शराब दुकानदार बैनर व होर्डिग लगा रहे हैं व सोशल मीडिया पर छूट को प्रचारित कर रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार के आबकारी कानून के तहत इसकी अनुमति बिलकुल नहीं है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment