दिल्ली : लंबे समय के बाद मेट्रो यात्रियों को मिली राहत
कोरोना की वजह से लंबे समय से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ चल रही दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार से पूर्ण यात्री क्षमता के साथ बहाल हो गई।
![]() दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन |
ऐसा दिल्ली में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार आने के बाद सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को सोमवार से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियों हटाने का फैसला किया था। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपए से घटा कर पांच सौ रुपए कर दी है। एक अप्रैल से स्कूलों में भी कक्षाओं में पढ़ाई होगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं लंबे समय बाद बगैर किसी पाबंदी के आज से यात्रियों की पूर्ण क्षमता के साथ बहाल कर दी गईं है। बयान में डीएमआरसी ने कहा कि डीएमआरसी महामारी के दौरान प्रोटोकॉल का अनुपालन करने को लेकर अपने यात्रियों का आभार प्रकट करता है। आपके सहयोग के बगैर हम महामारी के दौरान मेट्रो का परिचालन नहीं कर पाते। डीएमआरसी ने कहा कि हालांकि हमें यह याद रखना है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने और बार-बार हाथ स्वच्छ करने जैसे आवश्यक प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा।
कारोबारियों के चेहरे खिले : कोविड-19 से संबंधित सभी अंकुशों को हटाने के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कारोबारियों को अब ‘अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी’ दिखाई दे रही है। महामारी से पिछले दो साल के दौरान राजधानी के व्यवसायों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कारोबारियों और व्यापार संगठनों को उम्मीद है कि मार्च का महीना उनके लिए काफी अच्छा रहेगा। इसकी वजह यह है कि अब दिल्ली में रेस्तरां, बार, सिनेमाघर और अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह खुल चुके हैं। भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष कबीर सूरी ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि मार्च में कोविड-पूर्व का 80 से 85 प्रतिशत तक कारोबार बहाल हो जाएगा। राजधानी में लगभग 96 हजार भोजनालय हैं। ये संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि राजधानी के कारोबारी काफी समय से इन प्रतिबंधों को हटाने की मांग कर रहे थे।
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख अतुल भार्गव ने कहा कि अगर कोई अड़चन नहीं आती है, तो वे अगले एक या दो माह में कारोबार में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं। पीवीआर लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौतम दत्ता ने कहा कि यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण समय है। कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बड़े पर्दे के अनुभव से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए।
| Tweet![]() |