गणतंत्र दिवस रिहर्सल को एडवाइजरी जारी

Last Updated 17 Jan 2021 06:35:52 AM IST

दिल्ली यातायात पुलिस ने हर वर्ष की तरह गणतंत्र दिवस से पहले होने वाली रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए शनिवार को एडवाइजरी जारी की है।


राजपथ पर घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस परेड की प्रैक्टिस करते जवान। फोटो : प्रेट्र

संयुक्त पुलिस आयुक्त यातायात मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर निकाली जानी वाली परेड का 17, 18, 20 और 21 जनवरी को रिहर्सल किया जाएगा। परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ होते हुए इंडिया गेट तक जाएगी। इसके कारण सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ- जनपथ, राजपथ-मानिसंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन मार्ग को बंद रखा जाएगा। इस मार्ग से आने वाले यातायात को अन्य मार्गों पर भेजा जाएगा। इसलिए लोग चार दिन उन इलाके में आने से बचें।
उत्तर से दक्षिणी दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक इस दौरान आश्रम चौक से सराय काले खां, आइपी एस्टेट फ्लाईओवर-राजघाट, लाजपत राय मार्ग- मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग-सफदरजंग रोड-कमल अत्ततुर्क मार्ग- कौटिल्य मार्ग-सरदारपेट मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल-बाबा खड़क सिंह मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।

वहीं इस दौरान यातायात के लिए पृथ्वी राज रोड-राजेश पायलट मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड- भैरों रोड, बर्फखाना से आजाद मार्केट-रानी झाँसी फ्लाईओवर-पंचकुइयां रोड-हनुमान मूर्ति-वन्देमातरम मार्ग-धौलाकुआं मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। पूर्व से पश्चिम दिशा में जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड से भैरों रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग- राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पांचशेल मार्ग-बोलिवर मार्ग-वंदेमातरम मार्ग। रिंग रोड से आईएसबीटी-चंदगी राम अखाड़ा-माल रोड-आजादपुर-रिंग रोड। रिंग रोड से भैरों रोड-मथुरा रोड-लोधी रोड-अरबिंदो मार्ग- सफदरजंग रोड-तीन मूर्ति मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड का प्रयोग करें।
वहीं, पूर्व से दक्षिण पश्चिम दिल्ली में जाने के लिए रिंग रोड से वंदे मातरम मार्ग का और दक्षिण से कनॉट प्लेस जाने के लिए केन्द्रीय सचिवालय, मदर टेरेसा क्रिसेंट- पार्क स्ट्रीट- बाबा खड़क सिंह मार्ग, रिंग रोड से वंदेमातरम मार्ग-लिंक रोड- पंचकुइयां रोड अथवा रिंग रोड से सरदार पटेल मार्ग -11 मूर्ति-मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल अस्पताल-नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग का प्रयोग उचित रहेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment