दिल्ली में कोरोना की महंगी जांच पर उठे सवाल, सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की तैयारी

Last Updated 13 Nov 2020 03:04:14 PM IST

हरियाणा के मुकाबले दिल्ली में कोविड-19 के आरटी-पीसीआर टेस्ट की ज्यादा कीमत लिए जाने पर सवाल उठे हैं।


सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भेजकर हरियाणा की तरह रेट घटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर दिल्ली सरकार ने इस दिशा में कार्रवाई नहीं की तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। अखिल भारतीय नागरिक स्वाभिमान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए दिल्ली सरकार ने 24 सौ रुपये की कीमत तय की है जबकि हरियाणा में सिर्फ 9 सौ रुपये में जांच हो रही है। जिससे दिल्ली के लोग गुड़गांव और फरीदाबाद जाकर टेस्ट करा रहे हैं क्योंकि एक टेस्ट की कीमत में 15 सौ रुपये का का अंतर है।

अजय अग्रवाल ने इसलिए केजरीवाल से पत्र लिखकर कहा है कि वे तुरंत इस विषमता को समाप्त करते हुए दिल्ली में भी आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत नौ सौ रुपये तय करें। अजय अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में आरटी पीसीआर टेस्ट के नाम पर भारी लूट हो रही है। दिल्ली में लागत से 12 गुनी कीमत पर जांच हो रही है। अग्रवाल ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने रेट की विषमता दूर नहीं की तो वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
 
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment