कोरोना संकट के बीच शुक्रवार से खुलेंगे सिनेमाहाल

Last Updated 14 Oct 2020 06:23:25 AM IST

दो सौ दस दिनों के बाद शुक्रवार से फिर एक बार दिल्ली के सिनेमा हॉल दर्शकों की भीड़ से गुलजार होंगे।


15 अक्टूबर से सिनेमा हाल खुलने के ऐलान के बाद दिल्ली में एक सिनेमा हॉल को सेनिटाइज करता कर्मचारी। फोटो : लेखराज

कोरोना संकट के बीच खुल रहे सिनेमाघरों में किस तरह का बदलाव किया गया है और किन नए नियमों के अनुसार फिल्मों का प्रदशर्न होगा इसको लेकर मंगलवार को डिलाइट सिनेमा के मैनेजर राजकुमार मल्होत्रा ने मीडिया को जानकारी दी।
मल्होत्रा ने बताया कि दशर्कों के लिए सरकार द्वारा कोविड 19 को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पालन करना होगा। इसके लिए सिनेमाघरों के मालिकों ने अपनी ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की हुई हैं। उन्होंने बताया कि दशर्कों को मास्क लगाना और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रखना जरूरी है। इसके अलावा सिनेमा हॉल संचालकों की ओर से सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। दशर्कों को अपना मोबाइल नंबर और नाम रजिस्टर में दर्ज करवाना होगा। टिकट ऑनलाइन मिलेगी या फिर मोबाइल से बुक होगी। टिकट भी मोबाइल पर ही मिलेगा। अगर कोई पैसा नगद देता है तो उसके लिए काउंटर पर मशीन रखी गई है जिसमें रु पया रखना होगा और वह उसमें सेनेटाइज हो जाएगा। काउंटर से खुला पैसा भी उसी मशीन के माध्यम से वापस मिलेगा। बेसिक फोन वाले दशर्कों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से टिकट मिलेगा, जिसे गेट पर दिखाना होगा।

उन्होंने बताया कि दशर्कों को बैठने के लिए एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है। अगर कोई पति-पत्नी भी फिल्म देखने के लिए आते हैं तो उन्हें भी एक सीट छोड़कर ही बैठना होगा। इंटरवल के समय किस्तों में लोगों को बाहर निकलने की अनुमति होगी। इसी तरह से बाथरूम के बाहर भी गार्ड तैनात होंगे जो एक व्यक्ति को ही अंदर जाने देंगे। हर शो के बीच मे एक घंटे का अंतराल होगा , हॉल को सेनेटाइज करने के लिए। उन्होंने बताया कि अभी मॉर्निंग शो नहीं चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शो देखने के लिए अगर दो - तीन दशर्क भी होंगे तो शो को रद्द नहीं किया जाएगा।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment