बेकाबू कार ने ली दो बहनों की जान
मॉडल टाउन इलाके में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई।
![]() बेकाबू कार ने ली दो बहनों की जान (प्रतिकात्मक चित्र) |
पुलिस ने बताया कि एक बच्चे समेत दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों बच्चों के पिता परिवार के सदस्यों को गाड़ी से उतार एक पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए रुके थे। इसी दौरान तीनों बच्चे अपने अंकल के साथ सड़क पार कर गुरु द्वारे की ओर जाने लगे।
इस दौरान बेकाबू तेज रफ्तार कार ने सभी को कुचल दिया। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से फरार कार चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन्हें टक्कर मारने वाली गाड़ी होंडा कंपनी की थी, जबकि इस हादसे में मृत दोनों बहनों की पहचान गुंजन (7) व भूमि (5) के तौर पर हुई, जबकि इनके भाई गौरव (6) और चाचा मिलाप सिंह (55) का एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि सोमवार रात 11 बजकर 49 मिनट पर इस बाबत कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया था कि गुरु द्वारा नानक प्याऊ के पास कोई अज्ञात वाहन ने तीन बच्चों और एक शख्स को कुचल दिया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चारों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान दो बच्चियों ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य का उपचार जारी है।
| Tweet![]() |