शाहीनबाग धरने को लेकर ‘आप’ का भाजपा पर हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब छह महीने बाद अचानक आम आदमी पार्टी ने शाहीनबाग धरने को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला।
![]() पार्टी प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज (file photo) |
पार्टी प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसे व्यक्ति को पार्टी में शामिल किया, जो देश विरोधी नारे लगाने वालों में शामिल रहा है। ‘आप’ के विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक रणनीति के तहत शाहीनबाग में धरना कराया और विधानसभा चुनाव में उसका जमकर इस्तेमाल किया। भारद्वाज ने भाजपा के एक-एक नेता का नाम लेते हुए कहा कि सभी ने एक रणनीति के तहत चुनाव में बयान दिए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसकी पटकथा पार्टी ने पहले ही तैयार कर ली थी और सभी नेताओं ने उसी के तहत बयान दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वी दिल्ली के दंगे भी भाजपा की पटकथा का ही हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि इसका असर चुनाव परिणाम में साफ दिखा। भाजपा को पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक सीट मिलीं और उसके बाद भाजपा का वोट बढ़कर 38 फीसद हो गया।
| Tweet![]() |