अंधाधुंध फायरिंग से दहला कश्मीरी गेट इलाका

Last Updated 18 Aug 2020 01:13:27 AM IST

नार्थ जिले के कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत कूचा मोहतर खां इलाके में रविवार देर रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब हथियारों से लैस करीब 15 से 20 नकाबपोश युवकों ने सड़क पर खड़ी कारों, बाइक, स्कूटी व ऑटो में तोड़फोड़ और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।


कश्मीरी गेट थानांतर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन व मौके पर मिले कारतूस के खोखे। फोटो : प्रेट्र

बदमाशों ने कुछ घरों में घुसकर महिलाओं और बच्चों की पिटाई भी की। करीब 20-25 मिनट तक दहशत फैलाने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। शुरुआती जांच में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोकल लड़कों से झगड़े के बाद कुछ बदमाशों ने अपने साथियों को बुलाकर हंगामा किया। पुलिस ने केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नार्थ जिला डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एक दिन पहले इलाके के कुछ युवकों का मॉडल टाउन के घोषित बदमाश ललित पोंगी व उसके एक दोस्त से झगड़ा हुआ था। ललित की कूचा मोहतर में ससुराल है। झगड़े के बाद ललित ने देर रात अपने गुर्गों के साथ इलाके में हमला किया।

बदमाश झगड़ा करने वाले लड़कों को ढूंढने आए थे। रविवार रात करीब 12.05 बजे के आसपास कश्मीरी गेट स्थित कूचा मोहतर खां में रहने वाले लोगों की शोर-शराबे और हंगामे से अचानक आंख खुली। लोगों ने खिड़कियों से झांककर देखा तो गली में करीब 15 से 20 लड़के कुछ लड़कों का नाम लेकर हंगामा कर रहे थे। सभी लाठी डंडे, और रॉड, पिस्टल, चाकू समेत अन्य हथियारों से लैस थे।

इस दौरान युवको ने सड़क पर खड़ी कारों, ऑटो, बाइक स्कूटी व अन्य वाहनों में तोड़फोड शुरू कर दी। युवकों ने गलियों में गोलियां भी चलानी शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाशों ने कुछ दरवाजों को पीटना शुरू कर दिया और कुछ घरों में जबरन घुस गए और एक लड़के के गले पर चाकू रखकर कुछ अन्य लड़कों के बारे में पूछा। 

आरोपियों ने कई घरों में फर्नीचर, टीवी व अन्य सामान भी तोड़े और महिलाओं और बच्चों से मारपीट भी की। काफी देर हंगामा करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। स्थानीय निवासी पदम ने बताया कि बदमाशों ने करीब 30 राउंड गोलियां चलाई। सुनील ने बताया कि 50 से अधिक वाहनों व आधा दर्जन मकानों में तोड़फोड़ की गई। हमले में कई महिलाएं और बच्चे जख्मी हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment