JNU में सड़क का नामकरण सावरकर के नाम पर किया गया, छात्रसंघ ने की आलोचना

Last Updated 17 Mar 2020 01:23:10 PM IST

जवाहरलाल नेहरु विविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने विश्विद्यालय परिसर में एक सड़क का नामकरण हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के नाम पर किया है।


प्रशासन के इस कदम की छात्र संघ ने आलोचना की है।

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून के अनुसार, विश्विद्यालय परिसर से भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले सड़क का कोई नाम नहीं था। लेकिन रविवार रात को हमने देखा कि इसका नाम वी डी सावरकर मार्ग कर दिया गया है।’’

जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे ’शर्मनाक’ करार दिया।

रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार के अनुसार 13 नवंबर को कार्यकारी परिषद की बैठक में सड़क का नाम सावरकर के नाम पर रखने का फैसला किया गया था।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment