प्रॉपर्टी विवाद में दो भाइयों ने की एक दूसरे की हत्या

Last Updated 17 Mar 2020 06:04:31 AM IST

नॉर्थ दिल्ली जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रविवार देर रात प्रॉपर्टी के विवाद में गोली मारकर दो सगे भाइयों ने एक दूसरे की हत्या कर दी।


घटनास्थल पर पड़ताल करती पुलिस तथा मृत भाईयों तनुज व राहुल का फाइल फोटो (इनसेट)

मृतकों के नाम राहुल नागर (35) और तनुज नागर (26) हैं। हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्रेटर नोएडा के वेदपुरा गांव के रहने वाले राहुल और तनुज परिवार के साथ तीस हजारी कोर्ट के सामने बने डीडीए फ्लैट कॉलोनी में रहते थे। इनके परिवार में पिता नंदराम नागर उर्फ  पप्पू, मां सरला देवी, दो अन्य भाई मोहित उर्फ  मोंटी और सिद्धार्थ नागर हैं। राहुल शादीशुदा था। उसके परिवार में पत्नी लक्ष्मी व दो साल का एक बेटा है। नंदराम तीस हजारी कोर्ट से रिटायर हैं, जबकि राहुल साकेत कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी  कर्मचारी था। कुछ समय पूर्व राहुल अपने पिता के सरकारी फ्लैट में तिमारपुर में रहता था, लेकिन पिता के रिटायर होने पर उसे मकान खाली करना पड़ा था। वह वापस अपने मकान भार्गव लेन आ गया था।

नंदराम के इलाके में पांच-सात अपने मकान हैं, जिनका मोटा किराया आता है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि तनुज नहीं चाहता था कि उसका भाई राहुल घर पर आकर रहे, राहुल को दोबारा सरकारी फ्लैट मिल गया था, उसे 25 मार्च को वहां शिफ्ट भी होना था। तनुज चाहता था, राहुल अपने उसी फ्लैट में रहे। तनुज को राहुल का घर पर आना-जाना भी पसंद नहीं था। आरोप है कि रविवार रात 12.05 बजे तनुज घर के बाहर स्कूटी पर बैठकर शराब पी रहा था और राहुल घर से बाहर गया था।
कुछ देर बाद राहुल घर पहुंचा तो तनुज घर के नीचे शराब पी रहा था। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ। फिर तनुज ने अपने बड़े भाई के पेट में गोली मार दी। बचने के लिए राहुल ने पिस्टल छीनने की कोशिश की और इस दौरान तनुज के सीने में गोली लग गई। जान बचाने के लिए राहुल भागा, लेकिन घर से 20 मीटर दूर जाकर गिर गया। तभी पीछे से दौड़ता हुआ तनुज आया और उसने जमीन पर गिरे हुए अपने भाई के सीने में गोली मार दी और पिस्टल फेंककर भागने लगा। वह भी 20 मीटर दूर जाकर बीच सड़क पर गिर गया।

पूरी वारदात मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। उस दौरान गोली चलने की की आवाज सुनकर मौके पर लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर पीसीआरकर्मी राहुल को सेंट स्टीफंस अस्पताल व तनुज को बाड़ा हिंदुराव अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल को लगी एक गोली आरपार हो गई जबकि दूसरी फंसी रह  गई थी।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment