'KBC' के नाम पाक से चल रहा था ठगी का अड्डा, 3 गिरफ्तार

Last Updated 06 Mar 2020 01:23:46 PM IST

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।


ठगी का यह अड्डा दिल्ली या भारत से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से चलाया जा रहा था।

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने गिरोह के तीन ठगों को दबोच लिया है। इनसे आगे की पूछताछ जारी है।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब KBC के नाम पर ठगी का कोई रैकेट पकड़ा गया है। देश में इससे पहले भी 'कौन बनेगा करोड़पति' में शामिल कराने, उसमें बतौर मेहमान मोटी रकम ऐंठे जाने के मामले सामने आते रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, लेकिन यह पहला मौका है, जब ठगों ने KBC के नाम पर ठगी करने के लिए अड्डा पाकिस्तान में बनाया है।

फिलहाल पाकिस्तान से ठगी से इस अड्डे को चलाने का भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध निंयत्रण शाखा ने किया है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment