हार से निराश नहीं, मजबूती से करेंगे वापसी : कांग्रेस

Last Updated 12 Feb 2020 06:31:31 AM IST

कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार से पार्टी निराश नहीं बल्कि इससे सीख लेगी तथा ज्यादा मेहनत कर दो साल बाद होने वाले नगर निगम चुनाव में वापसी करेगी और दिल्ली में फिर मजबूती के साथ खड़ी होगी।


रणदीप सिंह सुरजेवाला (file photo)

प्रदेश कांग्रेस  प्रभारी पी सी चाको, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, प्रचार समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विधान सभा परिणाम की घोषणा के बाद मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस हार से पार्टी नेता तथा कार्यकर्ता हताश नहीं हैं।

पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने चुनाव में भरपूर परिश्रम किया है, लेकिन शायद लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में असफल रहे।

इस कारण चुनाव नतीजे अनुकूल नहीं रहे। पीसी चाको ने कहा कि पार्टी को मिली हार से सीख लेंगे।

भाजपा को जिस तरह से जनता ने खारिज किया है वह उसका स्वागत करते हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment