संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी

Last Updated 14 Feb 2019 06:39:29 AM IST

बुधवार की सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसी ने फोन पर पीसीआर पुलिस को सूचना दी कि वह संसद भवन को बम से उड़ा देगा।


संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी

धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई।  पीसीआर पुलिस ने फोन करने वाले का लोकेशन जांच कर लक्ष्मी नगर थाना पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने तुरंत ही फोन करने वाले के लोकेशन के आधार पर छानबीन करते हुए फोन कर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान गौरव कौशिक (40) है, जो इलाके का ही रहने वाला है। छानबीन के बाद पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसे शराब पीने की बुरी लत है। जांच में यह भी सामने आया कि शराब की लत से मुक्ति दिलाने के लिए उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भी भर्ती कराया गया, जहां से चार-पांच दिन पहले छूटकर वह वापस आया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment