मंगलवार से आम लोगों के लिए खुलेगा मुगल गार्डन, देखने को मिलेंगे 135 किस्म के गुलाब

Last Updated 05 Feb 2018 10:29:39 AM IST

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आम लोगों के लिए मंगलवार से खुलने जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल इसका उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद मंगलवार से इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.


फाइल फोटो

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि गार्डन को लोगों के लिए छह फरवरी से लेकर नौ मार्च तक सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक खुला रहेगा. हालांकि, रखरखाव संबंधी कार्यो के चलते इस बीच हरेक सोमवार और दो मार्च को होली के मौके पर गार्डन बंद रहेगा.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में कल राष्ट्रपति कोविंद वार्षिक बागवानी महोत्सव ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे.



इस बार विभिन्न रंगों वाले लगभग 10,000 ट्यूलिप बल्ब नीदरलैंड से मंगाए गए हैं जो इस साल के महोत्सव के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.  

इस बार मुगल गार्डन में 135 प्रकार के गुलाबों के अलावा 70 किस्म के मौसमी फूल भी रहेंगे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment