युवाओं के सपनों को मिलेगी उड़ान : नीतीश

Last Updated 05 Oct 2025 08:57:27 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को कहा कि बिहार के युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी। युवाओं के कौशल विकास और क्षमता निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं शुरू की जा रही हैं। बिहार सरकार लगातार युवाओं के लिए योजनाओं का विस्तार कर रही है।


यह बातें उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के टॉपर्स के कौशल दीक्षांत समारोह और 62,000 करोड़ रुपये की युवा- केंद्रित योजनाओं के शुभारंभ, उद्घाटन, शिलान्यास एवं देश को समर्पण कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार लगातार युवाओं के लिए योजनाओं का विस्तार कर रही है। वर्ष 2015 में शुरू की गई सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम जैसी योजनाएं लागू की गई थीं।

वर्ष 2020 में शुरू हुए ‘सात निश्चय-2’ में 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 40 लाख रोजगार दिये जा चुके हैं। अब सरकार ने आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में जब राजग की सरकार बनी, तब बिहार की स्थिति बहुत खराब थी। उन्होंने कहा कि ‘पहले की सरकारों ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया था। 24 नवम्बर, 2005 से हम लगातार बिहार के विकास में लगे हैं।

आज शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क जैसे क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है। राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है और बिहार की प्रगति में केंद्र सरकार का भी बड़ा सहयोग मिला है।’

कार्यक्रम के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों से आये लाभार्थियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किये। पटना के एएन कॉलेज से भूविज्ञान में स्नातक करने वाली कुमारी संजना और वैशाली के अतुल राज ने ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ के तहत मिली सहायता के लिए आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिली है।

वहीं पटना की अंजु कुमारी और सहरसा के मो. साकिब अहमद ने कहा कि यदि उन्हें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ न मिला होता तो आर्थिक कारणों से वे उच्च शिक्षा नहीं ले पाते। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अपनी शिक्षा को आसान बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र देशवाल
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment