चुनाव प्रक्रिया के हर पड़ाव पर भागीदारी करें राजनीतिक दल

Last Updated 05 Oct 2025 09:17:47 AM IST

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार,निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखवीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को राजधानी पटना में चुनाव आयोग और बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।


इस बैठक का उद्देश्य राज्य में आगामी चुनावों को लेकर पारदर्शिता,निष्पक्षता और सुचारु प्रक्रिया को लेकर चर्चा करना था। 

बैठक के दौरान चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की लोकतंत्र में केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि,‘राजनीतिक दल जनतंत्र की आधारशिला हैं और उन्हें पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया के हर पड़ाव पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।’

आयोग ने सभी दलों से आग्रह किया कि वे चुनाव को लोकतंत्र का पर्व मानते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में भाग लें, मतदाताओं का सम्मान करें और सभी बूथों पर पोलिंग एजेंट अवश्य नामित करें जिससे चुनाव की पारदर्शिता और विसनीयता को और अधिक मजबूती दी जा सके।

राजनीतिक दलों ने मतदाता सूची की शुद्धता के लिए आयोग की ओर से चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रशंसा की और इसे एक ऐतिहासिक, पारदर्शी और दृढ़ कदम बताया।

राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रक्रिया में अपनी पूर्ण निष्ठा और विश्वास को दोहराया। बैठक के दौरान  प्रमुख दलों ने आग्रह किया कि राज्य में चुनाव छठ पर्व के तुरंत बाद कराये जायें, जिससे अधिकतम मतदाता भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

सुरेन्द्र देशवाल
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment