ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे टीम में रोहित और कोहली शामिल, गिल कप्तान और अय्यर उपकप्तान

Last Updated 04 Oct 2025 03:34:19 PM IST

आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिये एक बड़े बदलाव के तहत सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह एक दिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया है।


रोहित और विराट कोहली को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है जिसकी घोषणा शनिवार को बीसीसीआई ने की। 
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैच खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल किया गया हैं। श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलेंगे।
हार्दिक पंड्या को किया बाहर
हार्दिक पंड्या को स्ट्रेन इंजरी के चलते वनडे और T20I दल से बाहर किया गया है।
वहीं जसप्रीत बुमराह को वनडे दल से आराम दिया गया है, हालांकि बुमराह T20I दल में शामिल हैं। मोहम्मद सिराज की वनडे दल में वापसी हुई है। रवींद्र जाडेजा वनडे दल में शामिल नहीं हैं। ऋषभ पंत वनडे और T20I दोनों ही दल में शामिल नहीं हैं।

मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि तीन अलग-अलग प्रारूपों में कप्तान होना रणनीतिक तौर पर व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप अभी दो वर्ष दूर है लेकिन इस बीच भारत कितने वनडे खेलेगा यह स्पष्ट नहीं है, इसलिए नए कप्तान के पास पर्याप्त समय होना चाहिए। आगरकर ने कहा कि सिर्फ़ चयनकर्ताओं के लिए ही नहीं कोच के लिए तीन अलग-अलग लोगों के साथ काम करना आसान नहीं रहता।

जडेजा के एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं होने पर आगरकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अधिक वनडे नहीं खेलने थे इसलिए वहां की परिस्थितियों के लिहाज़ से टीम में अधिक स्पिनरों की ज़रूरत नहीं थी। हालांकि मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि जाडेजा भारतीय टीम की योजना का हिस्सा हैं।

बुमराह और हार्दिक को लेकर आगरकर ने कहा, "उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें वनडे दल से आराम दिया गया है। हार्दिक इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फ़िट नहीं थे। एक हफ़्ते में वह COE में जुड़ेंगे और रिकवरी शुरू करेंगे तब हमें उनको लेकर स्पष्टता मिलेगी।"

एशिया कप जीतने वाले भारतीय दल से सिर्फ़ हार्दिक बाहर हैं और उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय दल में शामिल किए गए हैं। जबकि वॉशिंगटन सुंदर को T20I दल में जोड़ा गया है।

ऑस्ट्रेलिया में भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी जो कि 19 अक्तूबर से शुरू होगा और 25 अक्तूबर को वनडे सीरीज़ का अंतिम मैच खेला जाएगा। वहीं पांच मैचों की T20I सीरीज़ का आग़ाज़ 29 अक्तूबर को होगा और 8 नवंबर को सीरीज़ का अंतिम मैच खेला जाएगा।

एक दिवसीय मैच के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, के एल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

T20I के लिए टीम इंडिया का चयन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

समयलाइव डेस्क/सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment