IND vs WI: पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी ओर 140 रन से हराया, जडेजा ने झटके 4 विकेट

Last Updated 04 Oct 2025 01:53:12 PM IST

IND vs WI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हरा दिया है। वेस्टइंडीज दूसरी पारी में केवल 146 रन ही बना सकी।


दो टेस्ट की सीरिज में भारत 1-0 से आगे हो गया है। भारत ने इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

शनिवार को मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 45.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। एलिक एथनाज 38, जस्टिन ग्रीव्स 25 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिला। कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला।

इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी 448/5 पर डिक्लेयर की। टीम को पहली पारी के आधार पर 286 रन की बढ़त मिली। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज 162 रन ही बना सका था।

वेस्टइंडीज की ओर से एलिक अथानाजे (38), जस्टिन ग्रीव्स (25) और जेडन सील्स (22) ही कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए।

भारत ने इस मैच में शुरूआत से पकड़ मजबूत बना रखी थी और वेस्टइंडीज पर लगातार दबाव बनाए रखा।

इससे पहले मुकाबले के तीसरे दिन 448/5 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद टीम इंडिया लंच ब्रेक तक जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर था।

तीसरे दिन के पहले सेशन में 27 ओवरों के खेल तक वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 66 रन बनाए हैं।

दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम ने महज 12 के स्कोर पर टैगेनारिन चंद्रपॉल (8) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम संभल नहीं सकी। जॉन कैंपबेल 14 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ब्रैंडन किंग 5 रन ही बना सके। कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप 1-1 रन बनाकर चलते बने।

मेहमान टीम 46 रन तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद एलिक अथानाजे और जस्टिन ग्रीव्स ने टीम को संभालने की कोशिश की है। लंच ब्रेक तक एलिक अथानाजे 27, जबकि जस्टिन ग्रीव्स 10 रन बना चुके हैं।

इस पारी में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 3 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए हैं।

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 162 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए।

जवाब में भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104) ने शतकीय पारियां खेलीं। अगले दिन टीम ने पारी घोषित कर दी और इसी के साथ तीसरे दिन का पहला ओवर खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम मैदान पर उतरी।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अगला मैच दिल्ली में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।

समयलाइव डेस्क
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment