IND vs PAK ODI World Cup: महिला विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में भिड़ेगा भारत
IND vs PAK ODI World Cup: भारत और पाकिस्तान की पुरूष टीमों के बीच पिछले तीन रविवार नाटकीयता भरे मुकाबलों के बाद अब इस रविवार को दोनों देशों की महिला टीमें यहां वनडे विश्व कप में आमने सामने होंगी तो क्रिकेट कौशल से ज्यादा जज्बात की जंग रहेगी और भारत का पलड़ा एक बार फिर भारी रहने वाला है ।
![]() महिला विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में भिड़ेगा भारत |
भारत महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में सह मेजबान श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज की थी।
वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो उसे आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही बांग्लादेश ने बुरी तरह से हराया था।
ऐसे में पाकिस्तानी टीम के लिए भारत के खिलाफ जीत की लय में वापस बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम इंडिया अपने शानदार फॉर्म में चल रही है।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम अपने सभी श्रीलंका में ही खेलेगी।
विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है। ऐसे में राजनीतिक तनाव के कारण पीसीबी ने अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया।
यह कारण है कि पाकिस्तानी टीम के सभी मैच श्रीलंका के एक न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा रहे हैं।
| Tweet![]() |