ICC Women's World Cup 2025: ICC महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी करारी शिकस्त
भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का शानदार आगाज करते हुए गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान के तौर पर श्रीलंका को 59 रनों से हरा दिया।
![]() |
मौसम के खराब होने के बाद बारिश होने से प्रभावित मैच 47 ओवर का करना पड़ा।
DLS विधि के तहत श्रीलंका को 271 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ही सिमट गयी।
इस मैच में दीप्ति शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने बल्ले से 53 रन (53 गेंदें) और गेंद से 3 विकेट (54 रन) चटकाए।
श्रीलंका की कप्तान चामारी अथापथ्थु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और फिर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए।
भारत को शुरुआत में झटके लगे, जिसमें स्मृति मंधाना बिना खाता खोले, हरलीन देओल (48) और जेमिमाह रॉड्रिग्स भी जल्दी ही आउट हो गये। उस समय भारत का स्कोर 124/6 तक पहुंचकर संकट में आ गया था।
लेकिन अमनजोत कौर (57 रन, 56 गेंदें) और दीप्ति शर्मा की 103 रनों की साझेदारी ने संकट इस टाल दिया। और फिर स्नेह राणा ने अंत में 28* (15 गेंदें) ठोककर स्कोर को मजबूत कर दिया।
वहीं, उसके बाद श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी की। चामारी अथापथ्थु (43 रन) और निलाक्षिका सिल्वा (35 रन, 29 गेंदें) नेन बढ़िया पारी खेली।
लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया और दीप्ति (3/54), स्नेह राणा (2/32) और डेब्यूटेंट श्री चरणी (2/37) ने विकेटों की झड़ी लगा दी, प्रतीका रावल और अमनजोत कौर ने भी एक-एक विकेट लिया और और श्रीलंका को 211 रन पर समेट दिया।
श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा ने 4/46 लेकर भारत को दबाव में डाला, लेकिन फील्डिंग में गलतियां की गयीं, (जैसे अमनजोत का कैच ड्रॉप) महंगी पड़ीं। हसीनी पेरारा और हर्षिता समरविक्रमा जैसे बल्लेबाज भी असफल रहीं।
| Tweet![]() |