America Shut Down: 6 साल बाद अमेरिका में फिर से शटडाउन लागू, सरकारी कामकाज ठप

Last Updated 01 Oct 2025 11:41:57 AM IST

America Shut Down: अमेरिका में आज से शटडाउन लागू हो गया है। इसकी वजह से अमेरिका में सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है।


सालों बाद अमेरिका में फिर से यह सरकारी शटडाउन हुआ है। जो लगभग 6 साल बाद पहला ऐसा मामला है। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेट्स के बीच फंडिंग बिल पर सहमति न बन पाने के कारण शटडाउन लागू हुआ है। 

फेडरल फंडिंग मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद लैप्स हो गई, जिससे सरकारी सेवाओं का बड़ा हिस्सा ठप हो गया।

शटडाउन क्यों हुआ?

कांग्रेस को हर साल 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले नए फिस्कल ईयर के लिए सरकारी एजेंसियों की फंडिंग के लिए बिल पास करना होता है। 

इस बार, रिपब्लिकन्स ने एक "क्लीन" स्टॉपगैप बिल (जो फंडिंग को 21 नवंबर तक बढ़ाता) पास करने की कोशिश की, लेकिन डेमोक्रेट्स ने स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी बढ़ाने, मेडिकेड कट्स को रिवर्स करने और CDC/NIH फंडिंग बहाल करने की मांग की। 

ट्रंप और कांग्रेस लीडर्स की मीटिंग व्हाइट हाउस में 29 सितंबर को विफल रही। इसके लिए ट्रंप ने डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि शटडाउन के दौरान "मास फायरिंग्स" (लगभग 7.5 लाख फेडरल वर्कर्स को नौकरी से निकालना) हो सकती हैं ताकि "फ्रॉड, वेस्ट एंड अब्यूज" कम हो।

उन्होंने DOGE 2.0 प्लान (Department of Government Efficiency) का हवाला दिया, जो एलन मस्क से जुड़ा है। 

व्हाइट हाउस ने रिपब्लिकन बिल पास किया, लेकिन सिनेट में 60 वोट्स की जरूरत थी (रिपब्लिकन्स के पास सिर्फ 53 सीटें)। डेमोक्रेट्स के समर्थन के बिना यह फेल हो गया। डेमोक्रेट्स ने अपना बिल पेश किया, जो ट्रंप के मेडिकेड कट्स को उलटता था, लेकिन वह भी रिजेक्ट हो गया।

शटडाउन से लगभग 20 लाख फेडरल कर्मचारी प्रभावित होंगे, कुछ बिना वेतन के काम करेंगे, जबकि अन्य फर्लो पर भेजे जाएंगे।

 

समयलाइव डेस्क
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment