दिल्ली के ओखला में मुठभेड़, 70 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के ओखला मंडी इलाके में आज तड़के मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 70 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश तनवीर उर्फ मुनव्वर को गिरफ्तार किया.
![]() (फाइल फोटो) |
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण पूर्वी जिले पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को खुफिया जानकारी मिली कि तनवीर एक स्विफ्ट कार में ओखला इलाके की ओर आने वाला है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तनवीर ने पुलिस की बेरिकेटिंग में टक्कर मारकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तनवीर को दो गोलियां लगी हैं. उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है. हालांकि वे भी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे जिससे उनका बचाव हो गया है.
गौरतलब है कि तनवीर के ऊपर 2016 में प्रह्लादपुर इलाके में पुलिस के ऊपर गोली चलाकर फरार होने का आरोप है. साथ ही उस पर 2017 अक्टूबर में दिल्ली के बरमपुरी और विजयपार्क में दो लड़कों की हत्या करने का आरोप है. इन दोनों हत्याओं की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी. इसके ऊपर उत्तर प्रदेश के बदायूं में भी हत्या का मामला दर्ज है.
पुलिस ने बताया कि इसके साथ इसका एक और साथी था जो भागने में कामयाब हो गया.
| Tweet![]() |