केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए अब नई मुसीबत

Last Updated 05 Feb 2018 05:11:09 AM IST

केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. इसकी वजह है सीबीआई द्वारा मारे गए एक छापे में उनकी संपत्ति और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेजों का मिलना.


स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली सरकार (फाइल फोटो)

दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार ऋषि सिंह और वकील प्रदीप शर्मा की शनिवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद एक लॉकर की तलाशी में सीबीआई को कुछ दस्तावेज मिले हैं. इनमें करोड़ों की संपत्ति के कागज और चेक बुक शामिल हैं.

सीबीआई के आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ऋषि और प्रदीप की गिरफ्तारी एक व्यक्ति से 4.73 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में हुई है. आरोप है कि इन दोनों ने इस व्यक्ति से वादा किया था कि वह दिल्ली डेंटल काउंसिल में ब्लैकलिस्ट से जुड़े उनके मामले को सुलझा देंगे. सीबीआई ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में पहले ही सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हुई है. अब मिले दस्तावेजों को लेकर भी सत्येंद्र जैन से पूछताछ की जाएगी.

तलाशी के दौरान सत्येंद्र जैन की तीन संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इनमें 12 बीघा 2 बिस्वा, 8 बीघा 17 बिस्वा जमीन और 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी से जुड़े दस्तावेज हैं. ये जमीनें बाहरी दिल्ली स्थित कराला गांव की हैं. इसके अलावा 24 लाख कैश, आधा किलोग्राम सोना, 2 करोड़ रुपए की डिपॉजिट स्लिप और करोड़ों रुपए के लेनदेन से जुड़ी 41 चेक बुक भी मिली हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये कैश और गोल्ड सत्येंद्र जैन के हैं या नहीं.

केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह सत्येंद्र जैन के खिलाफ अब तक कुछ हासिल नहीं कर पाई है इसलिए उन्हें इस नए मामले में फंसाया जा रहा है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment