अंकित मामले में खड़ा करेंगे बडा वकील : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के ख्याला इलाके में दूसरे समुदाय की युवती से कथित रूप से प्रेम करने पर अंकित नाम के युवक की हत्या की कड़ी निंदा की. उन्होंने आज पीड़ित के पिता से बात कर संवेदना व्यक्त की.
![]() (फाइल फोटो) |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंकित के पिता को आश्वासन दिया कि राजधानी के ख्याला इलाके में दूसरे समुदाय की युवती से कथित रूप से प्रेम करने पर अंकित नाम के युवक की हत्या के इस मामले में दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी और उनकी सरकार अंकित को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. उन्होंने आज पीड़ित के पिता से बात कर संवेदना व्यक्त की.
केजरीवाल ने कहा ''हम दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की हर सम्भव कोशिश करेंगे. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं.''
| Tweet![]() |