मध्यप्रदेश के रायसेन में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो किशोर डूबे

Last Updated 07 Sep 2025 04:44:06 PM IST

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाले में गिरने से दो किशोर डूब गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो किशोर डूबे

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर घाटखेड़ा गांव में शनिवार रात करीब आठ बजे हुई।

उमरावगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन पर एक ही परिवार के पांच किशोर प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। उन्होंने कहा कि पांचों बच्चे एक पत्थर पर खड़े थे तभी वहां की मिट्टी धंस गई और वे गहरे नाले में गिर गए।

तोमर ने कहा कि कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एक घंटे के बाद अनुज साहू (16) का शव बरामद किया गया, जबकि नितिन साहू (17) को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि नितिन को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया और भोपाल के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकलने में सफल रहे।

भाषा
रायसेन (मध्यप्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment